डुमरांवबक्सरबिहारशिक्षा

वर्ग 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा शैक्षणिक किट, वितरण को लेकर तैयारी शुरू

-ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड छात्र-छात्राओं को दी जाएगी किट, दो दिन पहले पहुंचा पहला खेप

डुमरांव. वर्ग एक से बारहवीं तक छात्र-छात्राओं को सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक किट मिलने को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र पर किट का खेप पहुंच गया है। बीआरपी अविनाश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार शैक्षणिक किट का वितरण होगा।

शैक्षणिक किट का पहला खेप केंद्र पर आ गया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 से 12वीं तक के छात्रों को बैग किट मिलेगा। इससे छात्र-छात्राओं को फायदा होगा. हालाकि, बैग किट उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिसका आधार नंबर के साथ उनका विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होगा।

बैग किट नए सत्र 2024-25 के दौरान सभी छात्रों को दिया जाएगा। इससे पहले क्लास 1 से 3 तक के छात्रों को ही बैग किट दिया जाता था. अलग-अलग क्लास के लिए बैग में अलग-अलग सामग्री रहेगी। इसमें क्लास 1 में बच्चों को दिए जाने वाले बैग में 1 स्लेट और व्हाइट बोर्ड, 50 चॉक के टुकड़े, 3 व्हाइट बोर्ड मार्कर और डस्टर, 12 रंगों का क्रेयॉन सेट, 1 ड्राइंग बुक और 1 पानी का बोतल होगा।

जबकि क्लास 2 में बैग के साथ 3 सिंगल लाइन नोटबुक, 3 फोर लाइन नोटबुक, 3 स्क्वायर लाइन नोटबुक, 10 पेंसिल, 1 कटर, 1 रबर, 1 स्केल, 1 पेंसिल बॉक्स, 1 ड्राइंग बुक, 12 रंगों का कलर पेंसिल सेट और 1 पानी का बोतल दिया जाएगा. क्लास 3 में कमोबेश एक ही तरह की सामग्री होगी. जबकि क्लास 4 से बच्चों को पेन के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी।

6 से 8वीं क्लास में बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स, डिक्शनरी, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोट बुक के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी. क्लास 9 व 10वीं ज्योमेट्री बॉक्स, एटलस, डिक्शनरी, ग्राफ बुक के अन्य सामग्री दी जाएगी. जबकि 11वीं व 12वीं में छात्रों को सामान्य ज्ञान की बुक, रीजनिंग बुक, स्पोकेन इंग्लिश बुक दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की मानें तो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक सभी विद्यालयों में शैक्षणिक किट वितरण का कार्य पुरा करने का लक्ष्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *