लैंड ब्रोकर मर्डर केस का जवाब ढूंढ निकाली नालंदा पुलिस, चार गिरफ्तार
जमीन की एक दलाली में मोटी रकम वसूलने से नाराज था एक करीबी
राजगीर ले चलने की बात का रास्ते में रस्सी से गला दवा की गई थी हत्या
बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। महज 36 घंटे के भीतर नालंदा पुलिस ने लैंड ब्रोकर मर्डर केस का जवाब ढूंढ निकाला है। इस हत्याकांड के एक मास्टरमाइंड सहित चार की गिरफ्तारी की गई है। दरअसल इस हत्या के पीछे जमीन की एक दलाली में मृतक के द्वारा मोटी रकम वसूलने की बात पुलिस द्वारा बताई गई है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने यहां बताया कि 14 जुलाई 2024 की संध्या सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावाडीह से पुलिस ने एक शब्द बरामद किया था। शव की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ प्रभात सिंह के द्वारा के रूप में की गई।मृतक जमीन खरीद फरोख्त का किया करता था काममृतक जमीन खरीद- फरोख्त का काम किया करता था।
एसडीपीओ ने बताया कि डेड बॉडी मिलने के तत्काल बाद से पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से सभी बिंदुओं पर अपनी अनुसंधान तेज कर दी और इस मामले में इस हत्या के मास्टरमाइंड शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद के करीब 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए संलिप्त अपराधकर्मियों एवं पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को बताई। इस मामले में चार अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार सहित अन्य सामान रस्सी आदि बरामद किया गया है।जमीन की बिक्री में मोटी रकम वसूली थी मृतक नेहत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुमित कुमार ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 से वह मृतक को जानता है एवं पहचानता है।
मृतक ने उसे एक जमीन दिलवाई थी। जिसमें मृतक ने उससे काफी ज्यादा मुनाफा कमा लिया था। जिसकी जानकारी के बाद वह काफी गुस्से में था। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसे पैसे की भी जरूरत थी। इसीलिए वह जमीन मृतक के पास गिरवी रखकर कुछ पैसे की मांग कर रहा था।
जिसे मृतक ने नहीं दिया। जिस कारण उसने यह हत्या की योजना बनाई एवं योजना के तहत उसे राजगीर चलने के बहाने बुलाकर भाड़े के बेलेनो गाड़ी में बैठकर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को रास्ते में फेंक दिया। इस मामले में पकड़े गए एक आरोपी कुंदन कुमार बेलेनो गाड़ी का ड्राइवर है। जो अपने मालिक का गाड़ी चलाता है