लालमुनि चौबे स्मृति न्यास एवं दिवान सिंह स्मृति विकास संस्थान कुरूथिया द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
बक्सर. लालमुनि चौबे स्मृति न्यास एवं दिवान सिंह स्मृति विकास संस्थान कुरूथिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कुरूथिया के लालमुनि चौबे भवन पर किया गया. यह कार्यक्रम जिला के चर्चित समाजसेवी सह भाजपा बगेन मंडल के अध्यक्ष उदय उज्जैन के नेतृत्व मे आयोजित किया गया. उदय उज्जैन ने कहां कि मानव सेवा से बडा कोई सेवा नही है.
आखिर समाज के दबे कुचले, गरीब गुरबे, दलित, असहाय, वृद्ध, विधावआंे, विकलागों की सेवा से बडा परोकार का कार्य कुछ नही है. अपना काम तो सभी करते है, जो दुसरे के काम आवे. वही तो सबसे बडा सेवा धर्म है. इस सुदुर इलाके मंे इस तरह का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमेशा आयोजित किया जायेगा. यह संस्थान दो दशक से इस इलाके मे समाजिक कार्यो का निर्वहन करते आ रहा है.
शिविर मे सुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड जांच एवं दवा का वितरण मुफ्त किया गया. भदवर, बराडी, कुरूथिया, बरूहा, बिन टोली, सुकरडेरा, मनुडिहरी सहित दर्जनों गांव के महिला-पुरूष एवं बच्चंे शिविर मे 500 लोगों की जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.
शिविर को सफल बनाने में मनजी पासवान, टनमन यादव, उपेंद्र सिंह, रामजी यादव, अजय सिंह, धरीक्षण सिंह, रिषि सिंह, टुना सिंह, पिन्टु सिह, जगदीश यादव, सोनु सिंह, मुन्ना सिंह, रेयांश उज्जैन, सिमा सिंह उज्जैन, प्रति कुमारी, गुडिया देवी, महेंद्र यादव, हरिहर यादव, राजनाथ सिंह, जयमंगल सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहंे.