पटनाबिहारशिक्षा

लगेगी हाजिरी ऑनलाइन, टीचर्स और स्टूडेंट्स को करना होगा ये काम

पटना। बिहार बोर्ड के शिक्षकों और छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि शिक्षा विभाग ने अटेंडेंस को लेकर एक मोबाइल एप बनाया है, जिससे छात्रों की उपस्थिति दर्ज होगी। इसके साथ ही शिक्षकों की मौजूदगी की भी निगरानी होगी। शिक्षा विभाग के इस नये एप को ई-शिक्षा कोष के नाम से जाना जाएगा।

अब बिहार के सरकारी विद्यालयों के छात्रों और प्रधानाध्यापक को गूगल प्ले स्टोप से एप डाउनलोड करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल की मदद से शिक्षक उपस्थिति, छात्र प्रदर्शन, अंक/ग्रेड और प्रोजेक्ट/असाइनमेंट सबमिशन रिपोर्ट जैसे संपूर्ण छात्र डेटा को डिजिटल रूप से देखा जा सकेगा।

ई- शिक्षाकोष में शिक्षकों को अपना नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ज्वाइनिंग की तिथि समेत अन्य जानकारियां टीचर रजिस्ट्रेशन में 15 कॉलम में एंट्री करनी होगी।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन VC के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति से संबंधित प्राप्त किए जा रहे आंकड़ों की व्यवस्था को बंद करते हुए राज्य के सरकारी

विद्यालयों (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय) में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक और अध्ययनरत बच्चों की तकनीकी आधारित प्रतिदिन उपस्थिति e- shikshakosh मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त किया जाए।

इस नई व्यवस्था के तहत प्रथम चरण में तत्काल कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे और द्वितीय चरण में बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति इसी मोबाइल एप से प्राप्त की जाएगी।

इस क्रम में अंकित करना है कि e-shikshakosh मोबाइल ऐप के माध्यम से बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट कम्प्यूटर उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है, जिसके उपरांत बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति प्राप्त करने के संबंध में अलग से निर्देश जारी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *