
डुमरांव. शहीद पार्क के समीप सिटी हाल सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय रौनीयार वैश्य महासभा ने भारतवर्ष के अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार कुलभूषण महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू का विजयोत्सव समाज के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में मनाया. कार्यक्रम का संचालन रौनियार समाज के संयोजक शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी ने किया.
आगत अतिथियों का स्वागत समाज के सचिव के के गुप्ता ने किया. सर्वप्रथम सभी लोगों ने रौनियार कुलभूषण हेमू शाह के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके विनम्र श्रद्धांजलि देकर बहुत ही धूमधाम से उनका विजयोत्सव मनाया. रमेश जी रौनियार, सुरेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, विनय गुप्ता, उमेश गुप्ता ने महाराजा हेमचंद्र हेमू की जीवनी पर प्रकाश डाला.
अंत मे समाज के अध्यक्ष ने कार्यक्रम समापन की घोषणा किया. कार्यक्रम में संजय गुप्ता, राजा गुप्ता उर्फ कुश कुमार, रामबाबू गुप्ता, विनोद कुमार, हीरालाल, सुनील, मनोज कुमार, संजय गुप्ता, उमेश कुमार, राकेश कुमार उर्फ गुड्डू, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, रिशव राज, मोती प्रसाद, पप्पू, अशोक कुमार, राजू कुमार सहित अन्य रौनियार बंधु थे.
