रेलयात्री कल्याण समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक में टेनों के ठहराव सहित स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा
डुमरांव. रेलयात्री कल्याण समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक स्टेशन के समीप शाखा कार्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव व संचालन भुवर सिद्दीकी ने किया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह, सैनिक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा डा. जी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित थीं.
बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा के साथ साथ 20 जून को दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों और रेलयात्री कल्याण समिति के बीच साकारात्मक वार्तालाप की चर्चा की गई. आगामी माह के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार किया गया. दानापुर में जो मांग पत्र सौंपा गया. उसमें पटना मथुरा कोटा का नियमित ठहराव, स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस तथा पुर्वा एक्सप्रेस का ठहराव,
डुमरांव स्टेशन पर एक अतिरिक्त चौड़ा और शेड सहित फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन पर से भ्रष्टाचार को समुल नष्ट करने के लिए किसी भी स्टाफ या अधिकारी को दो साल से ज्यादा न रहने दिया जाए, स्टेशन पर रेलयात्रियों की मुलभुत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, यात्री शेड, साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था को तंदुरुस्त किया जाय, साथ ही टिकट काउंटर या आरक्षण काउंटर को दलालों से मुक्त किया जाए और अवैध भेंडरो,
ठेला खोमचे वाले को हटाकर स्टेशन को अतिक्रमण मुक्त, कोरोना काल या उससे पुर्व बंद की गई गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन शुरू हो, सभी स्टेशनों के राजस्व में वृद्धि हेतु एक्सप्रेस गाड़ियों के साथ साथ पैसेंजर गाड़ियों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाय,
अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में चयनित स्टेशन के कार्यों में तेजी लाया जाय, साथ ही कार्यों में पारदर्शिता हो. स्टेशन पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कोच इंडिकेटर लगे, रेलयात्री कल्याण समिति और दानापुर रेल मंडल के वरिय पदाधिकारियों के बीच मासिक या त्रैमासिक बैठक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, डुमरांव या बक्सर में गाड़ियों के रख-रखाव के लिए पीट प्वाइंट का निर्माण किया जाय.
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि रेलयात्रियों को जागरूक करने के लिए सभी स्टेशनों और हाल्टो पर विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्टेशनों और हाल्टांे के विकास के लिए संघर्ष को तेज किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में रामबाबू कुशवाहा, कमल चौरसिया, परशुराम प्रसाद, पंकज गोस्वामी, संगीता देवी, विनय कुशवाहा, तेज नारायण पाण्डेय, बिजली राम, रविन्द्र तिवारी और तेज नारायण चौबे शामिल थे.