रेलयात्री कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग
डुमरांव. रेलयात्री कल्याण समिति डुमरांव शाखा की मासिक समिक्षात्मक बैठक स्टेशन के बगल में स्थित शाखा कार्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हरेराम ठाकुर तथा संचालन छोटे सिंह ने किया. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा आगामी माह के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार किया गया.
समिक्षात्मक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से रेलयात्री कल्याण समिति की चिर प्रतीक्षित मांग आरओबी को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए जाने पर रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया गया. डुमरांव स्टेशन पर पटना मथुरा कोटा की नियमित रूप से ठहराव, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की गई.
वहीं झारखंड से आनेवाली गाड़ियों का बक्सर तक विस्तारित करने और डुमरांव स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई. डुमरांव स्टेशन को भ्रष्टाचार मुक्त करने, अवैध भेंडरो को स्टेशन से और गाड़ियों से हटाने, स्टेशन को अवैध अतिक्रमणों से मुक्त कराने की रेल प्रशासन से मांग की गई.
डुमरांव स्टेशन पर रेलयात्रियों की असुविधाओं और समस्याओं के समाधान कराने के लिए रेलयात्री कल्याण समिति का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि रेलयात्री कल्याण समिति रेलयात्रियों की समस्याओं के समाधान और मुलभुत सुविधाओं की बहाली के लिए कृत संकल्पित है.
संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. बैठक में शामिल मुख्य लोगों में अनील गुप्ता, भुवर सिद्दीकी, परशुराम प्रसाद, बिजली राम, तेज नारायण पाण्डेय, चन्द्रमा प्रसाद, पप्पू जी, विनय कुमार सिंह, मुन्ना यादव, अखिलेश केशरी, शंभू चौरसिया आदि लोग थे.