रिलायंस सीनियर ने रिलायंस जूनियर को 29 रनों से पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा
डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में रिलांयस सिनियर बनाम रिलांयस जूनियर के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. शिव शक्ति बिल्डिंग मैटेरियल द्वारा आयोजित इस मैच में रिलायंस सीनियर ने रिलायंस जूनियर को 29 रनों से पराजित कर दिया.
सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर बनाया, सीनियर की ओर से अमित चौरसिया ने 43 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. इसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल है. इसके अलावा अमित पाठक 17 रन व अभिषेक जायसवाल 14 रन का योगदान किया.
जूनियर की ओर से नौशाद हैदरी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल हुए. वही सत्यम गुप्ता 3 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया. 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिलायंस जूनियर टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 98 रन बना सकी. जूनियर की ओर से नौशाद में 27 रन और सत्यम ने 16 रनों की पारी खेली.
सीनियर टीम की ओर से अभिषेक जायसवाल शानदार बॉलिंग करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहें. वहीं अमित पाठक को एक विकेट मिला. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिलायंस सीनियर टीम के अमित चौरसिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को विजेता कप अतिथि द्वारा दिया गया.
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रौनियार वैश्य समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, रेड क्रॉस के पूर्व सचिव मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता, अखिलेश केसरी ने मैच का उद्घाटन किया. मौके पर टिंकू गुप्ता, चंदन सिंह, सत्यानंद पांडे, छोटे पठान, सज्जाद, हैप्पी सिंह, अमित भारद्वाज, बप्पी त्रिपाठी, युसूफ आजाद सहित अन्य उपस्थित रहें.