रामलीला मंच पर ‘जरुरतमंदों की दिवार (कपड़ा बैंक) का हुआ शुभारंभ’
बक्सर. जिला आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ बक्सर ‘डाब” एवं श्री रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामलीला मंच पर मदद की दीवार नामक (कपड़ा बैक) का शुभारंभ किया गया.
इस दिवार पर जरूरत मंद लोगों के लिए कपड़ा हमेशा टंगा रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘डाब’ के अध्यक्ष सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता के रूप में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) प्रेम स्वरुपम द्वारा फीता काटकर किया गया. उसके बाद प्रेम स्वरूपम ने कहा कि ‘डाब’ द्वारा जरूरतमंदों के लिए किया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय है. इससे ऐसे असहाय लोगों को आसानी से मदद पहुँच जायेगा.
वहीं ‘डाब’ के अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम ने कहा कि ‘डाब’ की संस्थापिका स्व0 ललीता देवी के पावन स्मृति में 2017 में ‘जरुरत मंदो की दिवार’ की स्थापना की गई थी. इसके माध्यम से पिछले 7 वर्षों से असहाय लोगों के बीच कपड़े का वितरण अनवरत जारी है. समय समय पर डाब द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी होता है.
वहीं ‘डाब’ के महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि संस्था को नगरवासियों द्वारा अपार सहयोग और समर्थन मिलने के कारण ही कपड़ा बैंक के माध्यम से जरुरतमंदों को अनवरत सेवा प्रदान करने में सहुलियत हुआ है. उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हर घर में उपयोग कीए हुएं वस्त्र मौजूद रहता है जो जरुरत मंदो के पास समय से नहीं पहुंच पाता है.
इसलिए जो आपके पास है यहाँ छोड़ जाएं और जो जरूरत का है उसे यहाँ से ले जायें. इस पुनीत कार्य में सहभागी के रुप में सेवा कार्य करने का यह एक अच्छा माध्यम है. कार्यक्रम में डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम, महासचिव हरिशंकर गुप्ता, श्री रामलीला समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा,
रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, प्रख्यात साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डा० ओमप्रकाश केसरी ‘पवननंदन’, प्रो० अरुण मोहन भारवि, डा० जी कुमारी, संगीता देवी, प्रदीप जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, अनिशा राय सहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.