राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिल भाजपा नेता ने ऐतिहासिक नवरत्न गढ़ किला के मापी कराने की मांग
भाजपा नेता के पत्र पर मंत्री ने समाहर्ता को मापी कराने का दिया है निर्देश, नवरत्न गढ़ किले की जमीन पर व्याप्त है अतिक्रमण
डुमरांव. नया भोजपुर स्थित ऐतिहासिक नवरत्न गढ़ किला के जमीन की मापी कराने के लिए स्थानीय निवासी व भाजपा पंचायती राज मंच के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को पत्र लिखा है. उनके पत्र के आलोक में मंत्री ने बक्सर डीएम को इसकी मापी कराने को कहा है तथा यह भी कहा है कि यह मामला गंभीर है, इसकी शीघ्र मापी की आवश्यकता है. मंत्री को दिए पत्र में भाजपा नेता ने जिक्र किया है कि इस ऐतिहासिक किले का निर्माण 11वीं सदी में राजा भोज ने कराया था.
भुवन ने बताया है कि इस किले से बिहार और मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक संबंध के साथ-साथ बिहार के शैक्षणिक श्रेष्ठता के केन्द्र नालंदा और तक्षशीला के महत्व का प्रमाण भी जुड़ा है. पत्र में भाजपा नेता ने जिक्र किया है कि राजा भोज का यह किला सैकड़ों एकड़ में था, जो आज सिमटकर दो-ढाई एकड़ में रह गया है. उन्होंने लिखा है कि अगर उक्त किला की भूमि की मापी कराकर पुरातात्विक अध्ययन करवाया जाए तो बिहार के स्वर्णिम इतिहास में कुछ और पन्ने जुड़ जाएंगे तथा आने वाली पीढ़ी को इतिहास का सही ज्ञान हो सकेगा.
भाजपा नेता के पत्र पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के संज्ञान लेने तथा डीएम को मापी कराने का निर्देश देने के बाद अब इस बात का उम्मीद बढ़ गया है कि जल्दी ही नवरत्न गढ़ किला का भू-भाग अतिक्रमण मुक्त हो सकता है तथा किला के अंदर छिपे इतिहास से पर्दा उठेगा. भाजपा नेता ने बताया कि बड़े पैमाने पर किला के भू-भाग पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे इसका वजूद मिट रहा है और किला के अंदर छिपे ऐतिहासिक स्त्रोत भी नष्ट हो रहे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पुरातात्विक व ऐतिहासिक महत्व वाले धरोहरों, प्राचीन किला, मंदिर आदि को संरक्षित कर रही है. इस कड़ी में नया भोजपुर के नवरत्न गढ़ किला का नाम भी जुड़ेगा.