राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना प्रतिभा
डुमरांव. राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य एस वेंकटाशन के निर्देशानुसार किया गया.
इस प्रर्दशनी में बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल जैसे जेसीबी, स्मार्ट सिटी, गणित के मॉडल, मॉडल सिटी, लेजर लाइट सिस्टम, ड्रिप और स्प्रिीकल इरिगेशन, इको फ्रेंडली सिस्टम, सोलर सिस्टम, सोलर सिस्टम, वॉटर फाउंटेन और वाटर फ्यूरिफेकेशन सिस्टम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा शीतल, प्रिया, शिखा, नव्या, कविता, साक्षी, जागृति, खुशी, वैष्णवी, मानसी, अंशिका, भूमि, रागिनी, आरती, साफिया, खुशी, अनामिका, सारिका, मुस्कान, विनीत, शिवांश सहित इस कार्यक्रम में शिक्षकों में संदीप, संजय, प्रहलाद, जगनारायण, विष्णु, विशाल, धर्मेंद्र, सत्यजीत, पूनम, रूपम आदि का प्रयास सराहनीय रहा.