रहटमीना की नेहा झा बनी सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, खुशी
यूपीएससी के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन परीक्षा में सफलता अर्जित कर नेहा ने जिले का नाम किया रौशन
नेहा के सफलता से कुर्साकांटा प्रखंड सहित जिले भर में खुशी का माहौल
कुर्साकांटा/अखिलेश/प्रदीप/संतोष।
“———–लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” दृढ़ इच्छा शक्ति एवं परिश्रम व लगन के साथ हर नामुमकिन कम मुमकिन हो सकता है। उक्त बातें जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना गांव निवासी यूपीएससी के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाली सफलतम छात्रा नेहा झा ने बतायी।
बुधवार संध्या परिणाम जारी होते ही स्वजनों के खुशियां परमान चढ़ गया। नेहा की सफलता पर स्वजनों सहित पूरे समाज में खुशी का माहौल है। किसान मथुरानंद झा व गृहणी अर्चना देवी के पुत्री नेहा झा यूपीएससी के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन परीक्षा में सफलता अर्जित असिस्टेंट सोशल सिक्योरिटी के पद पर कामयाबी पाई है।
कामयाबी से रहटमीना सहित जिलेभर के लोग गौरवान्वित हैं। वहीं नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं माता के अलावा चाचा सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामानंद झा, सर्वानंद झा, परमानंद झा, ब्रह्मानंद झा, कृपानंद झा, तीर्थानंद झा, उग्रानंद झा, डॉ डीडी झा, प्रेम प्रियदर्शी, नीरज झा को देते बताया कि पढ़ाई के दौरान परिवार के लोगों ने सही मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन करता रहा जिसके फल स्वरुप आज उसे यह सफलता प्राप्त हुई है।
आईएस बनकर करेंगे समाज सेवा
नेहा ने बताया कि आगे यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का लक्ष्य है। वहीं बताया कि समाज में आज भी गरीबी चरम पर है जिसके कारण अच्छे बच्चे भी अभाव ग्रसित होकर शिक्षा के मूलधारा से वंचित हो जाते हैं तथा अधिकांश बच्चों का सपना अधूरा रह जाता है। वैसे छात्रों को आगे मदद करने की बात कही।
इधर अविनाश की सफलता पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, केएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक नाथ झा, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व मुखिया काशीनाथ झा, किस्मत खवासपुर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, जिप सदस्य प्रतिनिधि अजित झा, पूर्व पक्ष अध्यक्ष इन्द्रकांत झा, सुरेश मोहन झा, नारायण झा, राजकुमार झा आदि ने बधाई देते हुए आयुष की उज्जवल भविष्य की कामना की है।