मूसलाधार बारिश से नगर की सड़के हुई जलमग्न
डुमरांव. मंगलवार को जबरदस्त मूसलाधार बारिश होने से नगर परिषद क्षेत्र की कई सड़क के जलमग्न हो गई. नगर के स्टेशन रोड, प्लस टू राज हाई स्कूल के आस पास की सड़क, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप, स्टेशन रोड लालगंज कड़वी के समीप, सुमित्रा महिला कालेज रोड, सफाखाना रोड, ठठेरी बाजार रोड़ सहित पुराना भोजपुर व नया भोजपुर की विभिन्न सड़के जलमग्न देखने को मिली.
बारिश बंद होने के बाद आवागमन में परेशान का सामना करना पड़ा. नगर परिषद द्वारा सड़कों पर डाली गई ईंट का टुकडा आवागमन में लोगों का परेशानी का सबब बन रहा. बता दे की नगर परिषद प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च कर सेंट्रल नाला, नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य नाली सहित विभिन्न गलियों के साफ सफाई कराई थी. लेकिन बारिश की वजह से नगर परिषद क्षेत्र के सभी सड़क जलमग्न दिखी.
सड़क व नाली बारिश की पानी की वजह सड़क समान हो गया था. डीके कालेज के समीप आदर्श नगर की सडक, सब खाना रोड, नया तलाब रोड, लंगटु महादेव से सफाखाना मोड तक जर्जर सड़क पर जल जमाव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन रोड के जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि मौन है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी.