मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न पदों के नियोजन पत्र वितरण की तैयारी के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक, में शामिल हुए डीएम अंशुल अग्रवाल
बक्सर। अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, बिहार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न पदों के नियोजन पत्र वितरण की तैयारी के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी, बक्सर ने भाग लिया।
बैठक में बिहार सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के नवचयनित विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण कानूनगों एवं विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का योगदान स्वीकृत कराये जाने से संबंधित निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में दिनांक 03 जुलाई 2024 को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में जिलें के सभी संबंधित जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में भाग/आमंत्रित करने हेतु उप विकास आयुक्त बक्सर को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया। निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित माननीय जन प्रतिनिधियों को भाग लेने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।