बक्सरबिहार

भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा को मिला है सर्वोच्च स्थान : अश्विनी चौबे

  • केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने शिक्षकों को सम्मानित किया
  • सांसद मेधा सम्मान के साथ चयनित छात्रों को भी पुरस्कृत किया।

बक्सर. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर संसदीय क्षेत्र के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. मुझे खुशी है कि आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला.

कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल में किया गया था. इस मौके पर बक्सर संसदीय क्षेत्र के 40 से अधिक सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका है। उनका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है. सांसद मेधा सम्मान के लिए चयनित 41 छात्रों को किया गया पुरस्कृत केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कार्यक्रम में युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सहयोग से चयनित सांसद मेधा सम्मान के तहत 41 छात्रों को सम्मानित किया गया।

उसके तहत 50 हजार तक की राशि छात्रवृत्ति के तौर पर मिलेगी। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अपने संबोधन ने कहा कि आज का युवा प्रतिभा और क्षमता वाला है। आज का युवा सीखने और नई चीजों को तलाशने के लिए उत्सुक हैं। इन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिले, इसे ध्यान में रखते हुए युवा अनस्टॉपेबल के सहयोग से एक प्रयास किया गया है। आगे भी इसे जारी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *