डुमरांवबक्सरबिहार

भाजयुमो का नगर में युवा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित, 400 के पार नारे को युवा साथी करेंगे साकार का लगा नारा

डुमरांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के युवा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में डुमरांव नगर में युवा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम 25 फरवरी से 2 मार्च तक अनवरत चलता रहेगा। कार्यक्रम में भाजपा के दौरान भाजपा नेता शक्ति राय, नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, महामंत्री रोहित सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, हेमंत केसरी ने संबोधित किया।

युवा चौपाल का संचालन युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता गोल्डन पांडेय ने किया। 400 के पार नारे को युवा साथी करेंगे साकार। युवा चौपाल को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने कहां कि एक बार फिर भाजपा सरकार, अब की बार 400 के पार नारे को युवा साथी साकार करेंगे। भारत के युवाओं की ओर पूरी दुनिया की नजर है। कारगिल का जब युद्ध हो रहा था, तब युवाओं ने रक्त दान किया।

ब्लड बैंक में रक्त रखने की जगह तक नही थी। इस भावना युक्त भारत के युवाओं को सम्मान के नजरिये से देखा जाता हैं। रोजगार के क्षेत्र में भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्टैंड योजना, मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जा रहा है, ताकि युवा अपने दम पर खड़ा हो सके। 18 वर्ष के जो युवा साथी हैं। उनके दमों पर हम 2024 की लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

युवाओं के बल-बूते बिहार में 40 सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में भरने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा ने कहां कि भाजपा विचाधारा प्रेरित और कैडर आधारित पार्टी है। अन्य दल नेता प्रेरित और व्यवस्था आधारित दल है।

भाजपा पार्टी त्याग, तपस्या, संघर्ष, राष्ट्रवाद, विकासवाद की मजबूत नीव पर खड़ी है। इस मौके पर मोहन केसरी, रमेश प्रसाद गोंड, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र कुमार, मुखिया सिंह कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, शुभम कुमार सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *