भाजपा जिला महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, नीतीश कुमार इस्तीफा दो, नीतीश कुमार गद्दी छोडों का लगाए नारें
बक्सर. भाजपा जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में बिहार के मुखिया, सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्धारा बिहार विधान मंडल में जनसंख्या नियंत्रण के लिए बिहार की महिलाओं को जिस तरह महिमा मंडित किया है, उससे नाराज भाजपा जिला बक्सर की महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष
शीला त्रिवेदी के नेतृत्व में बक्सर किला मैदान से आक्रोश मार्च में नीतीश कुमार इस्तीफा दो, नीतीश कुमार गद्दी छोडों का नारा लगाते हुए वीर कुंवर सिंह चौक (बक्सर) पर कॉमन सेंस खो देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री से अविलंब इस्तीफा की मांग की है.
आक्रोश मार्च के जत्थे को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी ने कहां कि जिस महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार महिलाओं के उत्थान करने का नारा दें कर अपना पीठ थपथपाने का कार्य करती है.
आज उसी महिलाओं के लिए ऐसी अशोभनीय बात विधान मंडल में कही है, जो कहने और लिखने लायक भी नही है. नारी शक्ति का सशक्तिकरण करने के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले कुर्सी कुमार से भाजपा महिला मोर्चा तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की मांग करती है.
कुर्सी कुमार को अपनी माता, बहन, फुआ, चाची और बिहार के महिलाओं के प्रति थोड़ी सी भी संवेदना, आदर और सम्मान की भावना कुर्सी कुमार में है, तो मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देकर अपनी गलती का एहसास अपनी मां, बहन और चाची तथा बिहार की आधी आबादी को कराए. भाजपा उनके द्वारा दिए गए बयान की घोर निन्दा करती है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन देवी, पूनम रविदास, इंदु देवी, चंदा पांडे, नीलम सहाय, पूनम यादव, वीणा जयसवाल, संध्या राय, मुन्नी देवी, शांति देवी, चिंता देवी, रेखा देवी, मीणा देवी, रिंकी देवी, संत कुमार सिंह, श्रीमन्नारायण तिवारी, नवीन राय, ज्वाला सैनी, अजय वर्मा, तेजप्रताप उर्फ छोटे, सुमन श्रीवास्तव, सुनील कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.