भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन, टीवी स्क्रीन सुना उद्बोधन
डुमरांव. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकर्ताओं ने तैल्यचित्र पर लड्डु खिला कर दीर्घायु होने की कामना की तथा सैकड़ों लोगो के बीच मिठाइयां बांटी गयी.भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में डुमरांव नगर स्थित मच्छरहट्टा गली निवासी अंजू शर्मा के निवास पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टीवी स्क्रीन पर पूर्वाह्न 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 73वे जन्मदिन पर अतिपिछड़ा वर्ग के विकास के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू किया. इस योजना से अतिपिछड़ा समाज के गरीबों को बिना गारंटी के तीन लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा. ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रुपये दिए जाएंगे. ट्रेनिंग के बाद बड़ी से बड़ी कंपनियां आपके पास आये ऐसी कोशिश हैं. गरीबों को सम्मान देना मोदी की गारंटी है, दुनिया मे अब हाथ से बने सामानों की मांग तेजी से बढ़ी हैं, आने वाले त्योहारों पर देशवासियों से लोकल खरीदने की अपील की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीमन तिवारी, राजू भगत, राजू खरवार, अंजू शर्मा, जिलामहामंत्री विष्णु सोनी, नगरध्यक्ष राजीव रंजन चौहान, सत्यम श्रीवास्तव, विमल देवी, रानी देवी, राजेन्द्र प्रसाद केशरी, संजू देवी सुरेश वर्मा, रमेश पासी, रघुपत शर्मा, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहें.