ब्रह्मपुर प्रखंड अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने लिया मंदिर का जायजा
बक्सर। श्रावणी मेला 2024 को लेकर ब्रह्मपुर प्रखंड अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन के दृष्टिगत शनिवार को जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा साफ-सफाई, कंट्रोल रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रति वर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं द्वारा जिलांतर्गत मंदिरों, शिवालयों में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाता है। विशेषकर ब्रह्मपुर प्रखंड अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस कारण विशेष तैयारी किए जाने की आवश्यकता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रहमपुर को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसर के अंदर अच्छी तरीके से साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं एवं इस हेतु कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया की मंदिर जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे एवं रविवार की रात्रि से सोमवार तक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट लगवाने तथा चिन्हित नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु सभी आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि मॉडल थाना बक्सर, डुमरांव थाना एवं बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर के पास एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे, जो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 21 जुलाई 2024 से दिनांक 19 अगस्त 2024 तक सभी रविवार एवं सोमवार को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे।
सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराते हुए मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ब्रह्मपुर एवं डुमरांव शिव मंदिर के लिए संबंधित कनीय अभियंता/सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कार्यों का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सको को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ एंबुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे।
श्रावणी मेला को देखते हुए आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सदर अस्पताल बक्सर, इटाढी, चौसा, डुमरांव एवं ब्रह्मपुर आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में मेडिकल टीम का गठन करते हुए जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, एंटी स्नेक, वेनम आदि को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखेंगे एवं ऑपरेशन थिएटर एवं एंबुलेंस 24×7 तैयार स्थिति में रखेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस गश्ती कराई जाएगी एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक लेन सुरक्षित रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने ड्यूटी अवधि के पश्चात प्रतिस्थानी के आने तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को नहीं छोड़ेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर को निर्देशित किया गया कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे एवं अपने स्तर से शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।