बक्सरबिहारब्रम्हपुर

ब्रह्मपुर के निमेज खेल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, बैडमिंटन में निधि सिंह व सोनाली अव्वल 

ब्रह्मपुर. प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निमेज खेल मैदान में आयोजित किया गया. जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, पुरुष 400 मीटर दौड़, महिला 100 मीटर दौड़ तथा बैडमिंटन का आयोजन डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कराया गया.

यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं द फर्स्ट लाइट फाउंडेशन, रघुनाथपुर के संयुक्त प्रयास से कराया गया. जिसके तहत फुटबॉल में देवकुली के हरिकेश राम की टीम विजेता, महिला दौड़ में प्रथम जुली कुमारी, द्वितीय स्थान सीमा कुमारी, तृतीय स्थान सौम्या कुमारी रही।

वहीं पुरुष 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान धनजी यादव, द्वितीय स्थान अमन कुमार, तृतीय स्थान समीम कुरेशी, कबड्डी में अभिषेक सिंह काट की टीम विजेता रहे. बैडमिंटन में प्रथम विजेता टीम निधि सिंह एवं सोनाली कुमारी, उपविजेता शालू कुमारी तथा महिमा कुमारी रही. रेफरी के रूप में आकाश पासवान तथा दीपक कुमार रहे.

संजय सिंह ने बताया कि दूसरे दिन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल आदि से अतिथियों एवं अन्य द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है ताकि बक्सर जिला से अच्छे खिलाड़ी गांव के विभिन्न क्लबो से निकलकर खिलाड़ी देश में अपना परचम लहरा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें.

मौके पर गणेश पासवान, दीपक कुमार, शत्रुघन कुमार राम, अमर जी कुमार, हरिकेश राम, राघवेंद्र यादव, रितेश कुमार यादव, राजेश यादव, राजकुमार यादव, किशन यादव, गौतम यादव, पिंटू पांडे, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *