बुद्ध पूर्णिमा पर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गृहे गृहे उपासना एवं यज्ञ आयोजित
डुमरांव. मातृशक्ति श्रद्धांजलि स्नेह सलीला वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी पर स्वस्थ, समर्थ, शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण एवं समस्त विश्व कल्याण हेतु गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना अभियान वर्ष गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा पर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गृहे गृहे उपासना एवं यज्ञ किया जा रहा है.
इसके फायदे शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा बताया गया कि हवन यज्ञ करने से वायुमंडल के शोधन होने से लेकर बीमारियां दूर होने तक व लड़ाई, झगड़ा, क्लेश, कलह तथा जो भी वैचारिक पर्यावरणीय समस्याएं हैं. उसके समाधान होने में मदद मिलेगी. इसलिए यज्ञ करना पुनीत का कार्य है.
इस कारण हम सभी मिलकर परमात्मा से मनुष्य में देवत्य का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण की प्रार्थना के साथ यज्ञ कार्य प्रारंभ किया गया. बुद्ध पूर्णिमा पर उमेश गुप्ता रौनियार के नेतृत्व में गीता कुंज छठिया पोखरा पर यज्ञ उपासना का आयोजन आचार्य हरेंद्र द्विवेदी द्वारा संपन्न किया गया.
यजमान उमेश गुप्ता रौनियार, बबिता देवी के साथ परिवार के लोग उपस्थित रहें. साथ ही चिल्ड्रेन हैप्पी होम विद्यालय प्राचार्य विमलेश कुमार सिंह अपने विद्यालय के बच्चों साथ यज्ञ में शामिल हुए. यज्ञ में बबन खरवार, आशीष गौतम, प्रदुमन खरवार,
अजय कुमार, टुक टुक, पीहू कुमारी, मंजू देवी, रिया राज, सुमन देवी, गीता देवी, राजकेशरी देवी, मनोज कुमार गुप्ता, मृत्युंजय राय, शिखा राय, सूरज, निशा, रोशनी, अमरजीत, आस्था गुप्ता, नवीन गुप्ता आदि उपस्थित रहें.