बिस्मिल्लाह खान महोत्सव में बालीवुड गायक सहित स्थानीय कलाकारों दी अपनी प्रस्तुति
लोकगीत नीतू कुमारी नवगीत ने कजरा मोहब्बत वाली गीत से उपस्थित लोगों को झुमाया
डुमरांव. कला एवं संस्कृति विभाग,बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राजहाई खेल मैदान में बिस्मिल्लाह खान महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री उपभोक्ता मामलें खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे, डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी डा महेंद्र पाल, एसडीएम कुमार पंकज, लोकगीत गायिका नीतू कुमारी नवगीत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
अतिथि को बुके, अंग वस्त्र और मोमेंट देकर स्वागत किया गया. अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद ने कहा कि उस्ताद की पैतृक जमीन मिलने पर दिव्य व अलौकिक भवन बनाने कार्य होगा. डुमरांव स्टेशन पर शहनाई की धुन बजे, ताकि आवागमन करने वाले यात्रियों को लगे की हम बिस्मिल्लाह खान की धरती से गुजर रहे हैं. मां डुमरेजनी धाम का जिक्र किया. वही डीएम ने कहां कि बिस्मिलाह खां के पैतृक गांव में बिस्मिल्लाह खान महोत्सव आयोजित होना, गर्व की बात है.
कार्यक्रम की शुरुआत लोक गीत गायिका नीतू कुमारी नवनीत ने कजरा मोहब्बत वाला गीत पर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया गया. विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा कई भक्ति भजन की भी प्रस्तुति दी गई. जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे.
स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. श्रोतागण भी उन्हें ताली बजाते हुए पूरे कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करते रहें. मौके पर अनुमंडल प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा एवं लोकगीत गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने भी लोगों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया. डीएम द्वारा भी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियाें, कर्मियों एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी गई.
मौके पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, एसपीजीआरओ कृष्णा कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सीओ अंकिता सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा, नप ईओ अनिरुद्ध कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, राजीव कुमार पाठक उर्फ बबलू पाठक, दीपक यादव, कार्यक्रम कोर्डिनेटर सुरेन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहें.