बकरीद पर शहर के विभिन्न मस्जिदों मे की गई नमाज अदा, अल्लाह से मांगी अमन चैन की दुआं
मस्जिदों के आस-पास रहीं पुलिस की तैनाती, नगर में पुलिस बल रहें तैनात
डुमरांव. त्याग और बलिदान के त्योहार बकरीद पर सोमवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों सहित ईदगाह में नमाज अदा की गई. लोगों ने नमाज अदा करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. इस मौके पर नगर और मस्जिदों के नजदीक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परंपरागत ढग से लोगों ने नये कपडे पहनकर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की.
इस दौरान मस्जिद के इमाम ने बताया कि आज के दिन अल्लाह को कुर्बानी प्यारी है. इसलिए बकरीद पर बकरे की कुर्बानी दी गई. नगर परिषद क्षेत्र के अहले हदीस मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में इमाम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. नमाज़ अदा करने के बाद बाहर निकलकर एक दूसरे के गले मिल बधाई दी.
इस दिन गरीबों को दान देने का भी विधान है. ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा दोनों त्योहार पर जकात-फितरा दिया जाता है. यह जकात-फितरा आपकी आय के मुताबिक तय होता है. नमाज के बाद जानवर की कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है, तो बाकी के दो हिस्से बांट दिए जाते हैं.
महिलाओं ने अपने-अपने घरों मे खुदा की इबादत की. नमाज को लेकर स्टेट हाईवे स्थित ईदगाह के समीप पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. अन्य मस्जिदों के पास भी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारी तैनात रहें. विधायक अजीत कुमार सिंह पहुंच कर सभी को बकरीद की बधाई दी.
नगर परिषद ने शहर की साफ-सफाई करने बाद मस्जिद से जुड़े सड़क पर दोनों तरफ चुना गिराया था.ईदगाह के बाहर नमाज के दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ समन प्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर संजय शर्मा, थानाध्यक्ष शंभू भगत, संजीत शर्मा सहित पुलिस बल तैनात रहें.