डुमरांवबक्सरबिहार

बकरी पालन को लेकर बीओडी व सीईओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

डुमरांव. सफाखाना रोड स्थित अयानत के सभागार में शुक्रवार को किसान उत्पादक संगठन त्रिशारंभ के बैनर तले बीओडी व सीईओ के क्षमता वर्धन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नाबार्ड डीडीएम मो. जफर अहमद आलम, एलडीएम सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें उन्होने बकरी पालन के बारे में बताया कि इस व्यवसाय में अपार सफलता है.

कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षण मार्गदर्शक मनोज मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान एफपीओ संगठन की ताकत एवं सुचारू रूप से इसको कैसे चलाया जाए, उन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से समझाया. इस कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोरंजन कुमार ने किया. इन्होंने बकरी पालन के उद्देश्यों को समझाया.

उन्होंने कहां कि ये एक ऐसा बृहद व्यवसाय है कि इसे करने पर इससे जुड़े सभी लाभूको को बहुत बड़े पैमाने पर लेकर जाया जा सकता है. क्रार्यक्रम में उपस्थित लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रहीं. सचिव ने बताया कि पशु पालन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही किसानों के लिए दैनिक आय का अच्छा जरिया है.

जिसमें बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान त्रिशारंभ के सचिव मनोरंजन कुमार, बीओडी संजय तिवारी, अभिनव कुमार, संतोष, आशीष कुमार, सुरज कुमार, मनबोध कुमार आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *