बिहारसमस्तीपुर:

प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनीए पूसा, समस्तीपुर में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

प्रशिक्षण से बच्चों में समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा सहित मानव मूल्यों के सभी गुणों का विकास होता है : अमृता कुमारी

समस्तीपुर. प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनीए पूसा, समस्तीपुर में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर 09-01-2024 से 13-01-2024 तक हुआ। शिविर का उद्घाटन एचएम मो. अमानुल्लाह ने दीप प्रज्वलित कर किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की गाइड कैप्टन अमृता कुमारी ने कहां कि स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा सहित मानव मूल्यों के सभी गुणों का विकास होता है।

आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। इसके प्रमाण पत्र का लाभ विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को मिलता है। समाज एवं राष्ट्र के अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए बच्चों को इस तरह की प्रशिक्षण की आवश्यकता है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अभय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन आता है। बच्चे अनुशासित होते हैं।

इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने भारत स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षक सुमन कुमार को धन्यवाद दिया कि आप इतने कम समय में बच्चों में काफी बदलाव ला दिए और बच्चों को भी धन्यवाद दिए कि ठंड के मौसम रहने के बाद भी आपलोगो ने काफी उत्साह से इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया है।

हमलोग उम्मीद करते हैं कि आपलोग इसी तरह से अनुशासन में प्रत्येक दिन विद्यालय में रहेंगे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, सुभाष कुमार, रामकृष्ण राघवन, धीरज कुमार, मो रजी, जयकृष्ण कुमार, पंकज कुमार, श्वेता कुमारी, कंचन कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *