प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में आयोजित साप्ताहिक साप्ताहिक गतिविधि का हुआ समापन
डुमरांव/सिमरी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी प्रखंड सिमरी के परिसर में आयोजित गतिविधि के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सुरक्षित शनिवार, वजन उठाओ प्रतियोगिता, पहले मतदान फिर जलपान कार्यक्रम रहे।
बताते चले की एक सप्ताह की गतिविधि संचालन का समापन हो गया। सात दिन में विभिन्न तरह के साथ गतिविधियों का संचालन ने मेधावी विद्यार्थियों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा और शानदार मौका मिलता है। इस तरह की गतिविधि से शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक अलग पहचान बनाने में विद्यार्थी कामयाब होते हैं। उक्त बातें अपने संबोधन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार शशि ने कहीं।
क्विज, भाषण, म्यूज़िकल चेयर दौड़, चित्रकला, पेंटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी वजन उठाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों में राहुल, एस वर्मा, रेयाज, उत्सव, मुकेश, अमित, विवेक इत्यादि प्रतियोगिता में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र सिमरी के बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ वर्ग शिक्षण और खेलकूद के महत्व को रेखांकित किया। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने उपहार, मोमेंट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रौनक कुमार, कनक लता सिंह, तृप्ति, नरेंद्र कुमार के साथ- साथ सारिका चौधरी, रिजवान उल हक फरीदी, राजेश कुमार, अनिल कुमार राय, आर के चौबे, सोनल, प्रतिमा, पूनम, एस के चौबे, संजय तिवारी, मनीष कुमार, बिनोद कुमार, सुभाष, राज कुमार इत्यादि की रही। धन्यवाद ज्ञापन, राष्ट्रगान के साथ साथ साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हो गया।