प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
पुर्णिया. महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए हर वर्ष 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा, पुर्णिया में विश्व माहवारी दिवस पर 11 वर्ष से ऊपर की बच्चियों को विद्यालय की वरीय शिक्षिका ज्योति कुमारी प्रतिभा के नेतृत्व में बच्चियों के इस उम्र में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के बारे में बताया गया.
इसमें बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि बच्चियों को इस दौरान झिझक छोड़ कर अपने माता-पिता या विद्यालय में अपने शिक्षिकाओं से इस विषय पे चर्चा करनी चाहिए. विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी द्वारा इस दौरान होने वाले हार्मोनल बदलाव पर गंभीरता से चर्चा किया गया तथा दर्द और इससे बचाव के बारे में बताया गया. माहवारी के दौरान कैसे अपने शरीर को स्वच्छ रखें तथा खान पान, योगा व्यायाम से कैसे अपने आप को सुरक्षित करें.
ताकि इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके. उन्होने बताया कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहें. विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम को ध्यान देकर उस पर अमल करें तथा बच्चियों को इस विषय पे झिझक छोड़ कर अपने अभिभावक से इस दौरान होने वाली दर्द को साझा करें. माहवारी नारीत्व का एक नैसर्गिक गुण है. अतः इससे झिझक छोड़ कर अपस में इसकी चर्चा कर इसे होने वाले बीमारियों से बचें. इस दिवस का उद्देश्य समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना, महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है.