प्राथमिक व मध्य विद्यालय में समाजिक विज्ञान व विज्ञान के साथ शुरू अर्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा
डुमरांव. प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुआ. परीक्षा के प्रथम दिन वर्ग 1 सेे 8 तक के छात्र-छात्राओं को सामाजिक विज्ञान और द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का विज्ञान की परीक्षा हुआ. इसी क्रम में उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा व तबरेज आलम ने वर्ग में शामिल परीक्षार्थियों का अवलोकन किया. परीक्षा में उपस्थित छात्राओं में पूजा, सोनी, इंदल, रोहित, कार्तिक आदि शामिल रहें.
इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय मो शरीफ, महाजनी मध्य विद्यालय फुलन सिंह यादव, कन्या मध्य विद्यालय कमलेश सिंह, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय राधागोविंद ठाकुर, खिरौली मध्य विद्यालय विरेंद्र सिन्हा, मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा में एचएम गीता सिंह, उर्दू प्राथमिक विद्यालय चिलहरी अब्दुल खैर, मध्य विद्यालय नवडीहा, मध्य विद्यालय नेनुआं, मध्य विद्यालय कुशलपुर, मध्य विद्यालय सोवां, नंदन, लाखनडिहरा में एचएम की देखरेख में शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुआ. बच्चें उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए.
फोटो – उर्दू प्राथमिक विद्यालय चिलहरी में अर्धवार्षिक परीक्षा देते बच्चें