प्रशिक्षु DSP अनिशा राणा की विदाई के साथ नये थानाध्यक्ष शंभू भगत का किया गया स्वागत
डुमरांव. माडल थाना में रविवार को थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा को विदाई दी गई. नये थानाध्यक्ष शंभू शरण भगत ने अपना कार्यभार संभाला. मौके एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यकाल में उनकी उपलब्धियों की चर्चा उपस्थित लोगों ने किया.
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि प्रशिशु डीएसपी ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यकाल में थाने का नेतृत्व किया. अनीषा राणा ने कहां कि थाने को चलाने ने सभी का सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ का हमेशा मार्ग दर्शन मिला.
बता दें कि फरवरी माह से अब तक थानाध्यक्ष ने 156 गिरफ्तारी, 315 एनबीडब्ल्यू, 45 कुर्की और 172 इस्तेहार तामिला कराया. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को भी एसडीपीओ ने शुभकामनाएं दी. बता दें शंभू कुमार भगत भी पुलिस विभाग के तेज तर्रार अफसरों में गिने जाते हैं. वे 2009 बैच के पुलिस अधिकारी है.
शंभू कुमार ने आरा के चर्चित प्रोफेसर हत्याकांड, भोजपुर में सोन नदी में सक्रिय बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही कई बड़े अपराधों को जड़ से उखाड़ फेकने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
साथ ही थानाध्यक्ष की गिनती तकनीकी रूप से दक्ष पदाधिकारियों में की जाती है. एसडीपीओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नव पदस्थापित थानेदार के नेतृत्व में बेहतर कार्य देखने को मिलेगा. मौके पर थाना के सभी कर्मी उपस्थित रहें.