कस्बापूर्णियाबिहार

प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र से, पत्रकार, समाज सेवी, फौजी, जनप्रतिनिधि समेत हुए सम्मानित

मां कामाख्या ट्रस्ट बोलबम सेवा ने आयोजित किया सम्मान समारोह, किया लोगों को सम्मानित

कस्बा, पूर्णिया। रविवार की रात्रि मां कामाख्या ट्रस्ट बोलबम सेवा शिविर द्वारा जोड़ा गुमटी नवीन नगर में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। उद्घाटन के पश्चात कसबा के दिवंगत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्व. अवधेश यादव एवं कोलकाता की दुष्कर्म पीड़िता डॉ स्व. मोमिता देवनाथ के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

शिविर में कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे मशहूर भोजपुरी गायक अरविंद अकेला “कल्लू” एवं उनकी पूरी टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से राजद के युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव, कसबा नगर परिषद अध्यक्ष कुमारी छाया, गोपाल यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिठ्ठू यादव, पूर्व प्रमुख इरफान आलम, तिवारी बाबा, हसमत राही, समाजसेवी बमबम साह आदि मौजूद थे।

निःशुल्क बोलबम सेवा शिविर के आयोजन पर मौके पर समाज के हर तबके के लोगों को अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र से, पत्रकार, समाज सेवी, फौजी, जनप्रतिनिधि समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज के वैसे लोगों को दिया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *