प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 65 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच
डुमरांव. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अनुमंडल अस्पताल 65 गर्भवती महिलाओं का जांच डाॅ रश्मि कुमारी की उपस्थिति में हुआ. मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय मुहिम के तहत यह आयोजन हर माह की 9 तारीख को होता रहा है.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में सरकारी चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी. पूरे ओपीडी समय पर स्वास्थ्य समस्या बताने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा. जीएनएम शोभा कुमारी ने बताया कि महिलाओं का रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन, गर्भ में बच्चों की बढ़त आदि जांच की गई.
उन्हें खान-पान एवं सरकार की निःशुल्क सेवा के बारे में बताया. अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने प्रसव वाली महिला, जिनका बैंक में खाता नहीं है, अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवा लें. ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि उपलब्ध कराया जा सकें. जांच उपरांत गर्भवती महिलाओं को फल दिया गया.