
डुमरांव. शुक्रवार को नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर परिसर स्थित सभागार में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. श्रीकांत कान्त लाभ की 8वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गई.
इस दौरान संघ के पदाधिकारी एवं सभी डीलर उपस्थित रहें. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने किया. अपने संबोधन में सभी ने पूर्व मंत्री स्व. श्रीकांत लाभ के जीवनकाल पर प्रकाश डाला.
वक्ताओं ने कहां कि उन्होंने अपनी पुरी जिंदगी जविप्र विक्रेताओं के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष करते रहें. मौके पर शिव चन्द्र सिंह, देव मुनी राम, धीरेन्द्र तिवारी, लाल साहेब सिंह, पारस सिंह, बसंत राय, हरे राम राम, दिनेश कुमार, सलेन्दर सिंह, नन्द जी गिरी,
बीरेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश यादव, बिन्देश्वरी सिंह, अशोक दुबे, संतोष गुप्ता, राजन प्रसाद, संजीव केशरी, उत्तम पाठक, नर्मदेश्वर उपाध्याय, कृष्णा कांत तिवारी, निर्मल गुप्ता आदि विक्रेता उपस्थित रहें.