डुमरांवनावानगरबक्सरबिहारस्वास्थ्य

परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत सम्मान समारोह का आयोजन, महिला बंध्याकरण में बेहतर कार्य करने वाली सिकरौल की आशा अस्तुरना देवी प्रथम

नावानगर/डुमरांव। नावानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक केन्द्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कमलेश कुमार की अध्यक्षता में परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष (2023-2024) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नावानगर प्रखण्ड के चिकित्सक, एएनएम जीएनएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर, सीएचओ तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रजनन दर को घटाने तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी एवं अन्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने वाले को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

महिला बंध्याकरण में बेहतर कार्य करने वाली सिकरौल की आशा कार्यकर्ता अस्तुरना देवी को प्रथम पुरस्कार, अंतरा में बेहतर कार्य करने वाली गिरधर बरांव की आशा कमला देवी को द्वितीय पुरस्कार एवं पीपीआईयूसीडी में बेहतर कार्य करने वाली सोनवर्षा की आशा वीना देवी को तृतीय पुरूस्कार के रूप में राशि एवं प्रशस्ति पत्र मेमोन्टो दिया गया तथा अन्य सेवाओं में सेवा प्रदाताओं को प्रशस्ति पत्र

तथा मोमेंटो दिया गया। मौके पर बीएचएम रवि रंजन प्रसाद सिन्हा, बीएएम राजू रंजन पाठक, बीसीएम मो तस्लीम, प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक रवि भूषण दिवेदी सहित समस्त एएनएम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *