नालंदा : मारपीट व गोलीबारी की घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक कंट्री मेड पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय। नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में घटी मारपीट व गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि गोली लगने से एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 14 मई 2025 की रात्रि घटी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक कंट्री में पिस्टल आठ जिंदा कारतूस व13 पीस गोली का खोखा बरामद किया है।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद हमारे नेतृत्व में गठित टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पूर्व से दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम मौजूद थे। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि अरुण सिंह के परिजनों द्वारा मारपीट एवं गोली चलाने की घटना की गई है। जिसमें विनीत सिंह का एवं एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी है। तथा विनीत सिंह के पुत्र को लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल ले जाया गया। घटना की कुछ रिकॉर्डिंग भी दिखाई गई।
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना में शामिल आरोपितों के संबंध में सूचना एकत्रित कर 6 अर्पिता की विरुद्ध सूचना प्राप्त कर तीन टीमों से घेराबंदी एवं छापेमारी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। तथा घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल से तलाशी एवं अन्य कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिनके द्वारा घटनास्थल से खोखा एवं जिंदा कारतूस जप्त किया गया है।
इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक गिरियक द्वारा पावापुरी अस्पताल जाकर जख्मी एवं उनके परिजनों से बातचीत की गई तो पता चला की गोली लगने से विनीत सिंह की मृत्यु हो गई है। एवं स्थानीय सरपंच घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है विनीत सिंह के एक पुत्र को भी लाठी डंडा से काफी चोट लगी है जिनका इलाज चल रहा है दोनों ज़ख्मियों को खतरे से बाहर बताया गया उपस्थित डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों से उनके बेहतर इलाज एवं सहयोग के लिए कहा गया तत्पश्चात मिनट तक विनीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में दीप नगर थाना क्षेत्र के बेरोटी गांव निवासी अरुण सिंह के किस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं कतरी सराय थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी श्रवण सिंह के 29 वर्षीय पुत्र भागीरथ कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ नन्हें पिता अरुण सिंह को इलाज के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में लहरी नगर थाना एवं दीप नगर थाने की पुलिस की बड़ी भूमिका रही।