बिहारबिहार शरीफ

नालंदा : जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। 23 फरवरी 2024 को शशांक शुभंकर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी द्वारा आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सफल आयोजन के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर पर महिला-पुरुष दिव्यांगजन थर्ड जेंडर को मतदान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है । ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके ।

पूर्व में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम हुए हैं, उन क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वीप गतिविधि अभियान के तहत मतदाता को जागरूक किया जाएगा, ताकि निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष, स्वीप कोर कमिटी -सह- उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, संयुक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *