नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : घटना में कई पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही आयी सामने, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) :16 जनवरी 2024 की  प्रातः 11:25 बजे जेल अधीक्षक ने प्रशासन को बिहारशरीफ कारा से विचाराधीन बंदी रणविजय कुमार के भागने की सूचना दी। जेल से सूचना प्राप्त होते ही डीएम ने एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और भागने में इस्तेमाल हुए समान का भी अवलोकन किया।

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरे कारा परिसर और उसके बाहरी चौहद्दी का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पूरे जेल की सघन तलाशी ली गई । पूरी घटना में कई पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही परिलक्षित हुई है। जिनपर करवाई शुरू कर दी गई है।

साथ ही पूरे कारा परिसर का सुरक्षा ऑडिट भी किया गया जिसके आलोक में सुरक्षा मजबूत करने के लिए भी करवाई प्रारंभ की गई है। नालंदा पुलिस उक्त बंदी को बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उक्त बातों की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *