नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा के चर्चित रजी अहमद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

एक कंट्री मेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एक लोहा का बना हुआ पिस्टल एवं पिस्टल के मैग्जीन भरा हुआ तीन जिंदा कारतूस बरामद, एसपी ने बताया जमीनी विवाद में घटी घटना

बिहारशरीफ। नालंदा के चर्चित रजी अहमद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पांच आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। यह गिरफ्तारी बिहारशरीफ एवं कोलकाता से की गई है। उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसपी ने बताया की हत्या का कारण जमीनी विवाद सामने आया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल,दो जिंदा कारतूस, एक लोहा का बना हुआ पिस्टल में भरा हुआ तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी बिहारशरीफ से, जबकि चार की गिरफ्तारी कोलकाता से की गई है। एसपी ने बताया कि 19 जून 2025 को नालंदा थाना क्षेत्र के पनहेस्सा गांव के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा रजी अहमद उर्फ नन्नू की हत्या गोलीमार कर दी गई थी।

मृतक की पत्नी रूमाना खातून के लिखित आवेदन के आधार पर दो संदिग्ध एवं चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया। घटना के तत्काल बाद राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के आधार पर एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक मैग्जीन भरा हुआ तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना का कारण मृतक का मोहम्मद साकिब एवं मोहम्मद समीर के साथ पनहेस्सा स्थित जमीन विवाद के रूप में प्रकाश आया है। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इस उद्वेदन में राजगीर एसडीपीओ, राजगीर सर्किल इंस्पेक्टर, नालंदा थानाध्यक्ष डीआईयू, लहेरी थानाध्यक्ष, सिलाव थानाध्यक्ष, गिरियक थानाध्यक्ष, छबीलापुर थानाध्यक्ष एवं बेन थानाध्यक्ष की अहम भूमिका रही।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1.नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार निवासी मोहम्मद सिराजुद्दीन के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद औरंगज़ेब

  1. नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर निवासी मोहम्मद अनवर के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ कसाब
  2. नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के खान का मोहल्ला निवासी मरहूम जाफर हुसैन के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दानिश
  3. नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के खान का मोहल्ला निवासी मोहम्मद जमील के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा
  4. नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के खान का मोहल्ला निवासी मरहूम मोहम्मद जाफर हुसैन के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नाजिश उर्फ अज्जू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *