दूसरे दिन भी चला नगर में अतिक्रमण अभियान, मौजूद रहें एसडीओ सहित अन्य
![](https://dnenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/40c1a2fb-ec7a-4f8a-924d-0b400ec24f33.jpg)
डुमरांव. शनिवार को एसडीओ कुमार पंकज के उपस्थित में गोला रोड सहित चौक रोड में अतिक्रमण अभियान चला. इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार सहित पुलिस व नप कर्मी मौजूद रहें.
शुक्रवार हटे अतिक्रमण को लेकर शनिवार को अहले सुबह से देर शाम तक चर्चा होता रहा. गोला रोड, चौक रोड के स्थानीय लोगांे ने बताया कि घरों के आग की सीढ़ी अगर तोड़ दिया जाता है, तो आवागमन कैसे लोग करेगें सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होते रहा.
हालांकि अतिक्रमण अभियान दूसरे दिन चलने के पहले गोला रोड का दृश्य कुछ पहले जैसा देखने को मिला. बावजूद सड़क चौड़ा दिखा. बड़े आराम से चार पहिया वाहन सहित आटो का आवागमन होते रहा.
शुक्रवार को चौक रोड स्थित स्टेट बैक ब्रहम बाबा गली के समीप अतिक्रमण अभियान बंद हो गया था. शनिवार को इसके आगे अभियान शुरू हुआ. इस दरम्यान अधिकारियों को स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.