डुमरांवबक्सरबिहार

तिरंगा यात्रा को लेकर हुई बैठक में रोडमैप तैयार, आधा दर्जन झांकी रहेगी शामिल, रूट का हुआ निर्धारण

डुमरांव. शहीद दिवस 16 अगस्त को निकलने वाले स्वयं शक्ति संगठन के बैनर तले तिरंगा यात्रा की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. रविवार को बांके बिहारी मंदिर में संगठन के सदस्यों ने रोड मैप तैयार कर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता राजेश मिश्रा और संचालन चुन्नू पांडेय ने किया.

बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि तिरंगा यात्रा निकालने से पहले नगर में बने शहीदों याद तोरणद्वार पर माल्यार्पण होगा, उसके बाद यात्रा प्रारम्भ होगा. तिरंगा यात्रा का रूट राजगढ़ से होते हुए चौक रोड, शहीद गेट, गोला रोड, राज अस्पताल से होकर ट्रेनिंग स्कूल के बाद स्टेशन रोड, नया थाना, पुराना थाना रोड होकर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण व शहीद पार्क में यात्रा का समापन होगा.

शहर में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. तिरंगा यात्रा में लगभग आधा दर्जन झांकी रहेगी. जिसमें बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण के साथ पौधारोपण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य झांकी रहेगी.

चलते फिरते बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. संस्था के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि 501 फिट का तिरंगा यात्रा शहीद दिवस के दिन शहर में निकलेगा. इसके स्वागत में स्थानीय लोग अपने घर के छतों से पुष्प वर्षा करेंगे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *