बक्सरबिहार

डॉ. नवल किशोर की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल एवं भोजन का पैकेट वितरित

बक्सर. स्थानीय गोला घाट पर “लायंस क्लब ऑफ पाटलीपुत्रा” आस्था के बैनर तले स्मृतिशेष स्व0 डॉ0 नवल किशोर प्रसाद की 21 वीं पुण्यतिथि पर डॉ0 नवल प्रकाश दीपक के नेतृत्व में गरीब/असहाय एवं जरूरतमंदो के बीच कंबल एवं भोजन का पैकेट नि:शुल्क में वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 नवल किशोर प्रसाद के तैल चित्र के पास द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित के साथ मालाअर्पण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओ ने डॉ किशोर के समाजिक कार्यो का वरणन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके अच्छे कार्यो को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

उसके बाद करीब 100 से अधिक गरीब एवं जरूरतमंदो के बीच कंबल एवं भोजन का वितरण नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं मानस ममर्ग डॉ महेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी श्री जय प्रकाश, हेम प्रकाश, इंकम टैक्स अधिवक्ता एवं रंगकर्मी सुरेश संगम, पटना के चिकित्सक लायन डॉ नवल प्रकाश दीपक,

पूर्व वार्ड सदस्य आशुतोष राय, डॉ पी के पांडेय, समाजसेवी एवं रंगकर्मी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी, प्रीतम दीप, अमोल दीप, मोहन ठाकुर, अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार, संजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र आर्य, छट्ठू जी, मोहन ठाकुर, अनिल ठाकुर, नितांजलि कुमारी, कविता और सुमन एवं अन्य जनों की सहरानीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *