डुमरांव अनुमंडल पुलिस को मिली सफलता, वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी को मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार
मुरार व बक्सर में 7 मामले है दर्ज, बक्सर जिला के टाप 20 में शामिल अजीत
डुमरांव. गुरूवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कांफ्रेन्स कर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कहीं. उक्त आरोपी द्वारा स्वयं को बिहार बीज निगम, बक्सर डिपो प्रभारी बताकर अनुमंडल में किसानों से धान खरीदने के नाम पर लगभग 50 लाख का गबन के अलावे बक्सर में भी गबन किया है. एसडीपीओ ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाने में उसके खिलाफ कुल 3 मामले और बक्सर नगर थाना में कुल 4 मामले दर्ज है.
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के अहियापुर से की है. एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत थी. पहली बार में नहीं दूसरी बार में पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त आया. अभियुक्त की पहचान अजित कुमार, पिता अशोक कुमार वार्ड संख्या 4 थाना भगवानपुर, रेवा रोड मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है.
बक्सर जिला के टाप 20 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की एक टीम गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रहीं है.
इस दौरान गुरूवार को टाप 20 में शामिल अपराधी अजीत कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया. इसके विरूद्ध जिले में वितिय धोखाधडी में कुल सात मामले दर्ज है. टीम में मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद के अलावे राजकुमार सिंह, रविशंकर सिंह, धनजी कुमार, गृहरक्षक आलोक कुमार शामिल है.