डुमरांवबक्सर

डीके कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैडेटों के दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कराया गया फायरिंग

डुमरांव. डीके कॉलेज परिसर में गुरुवार को 30 बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन के नेतृत्व में कैम्प के तीसरे दिन एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का अभ्यास कराया गया. कर्नल ने बताया कि एनसीसी कैडेट देश के सबसे युवा पीढ़ी है. साथ में मैप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट, ड्रील सहित अन्य प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जा रहा है. इसमें बच्चों को पर्सन डेवलपमेंट, हेल्थ हाइजीन भी सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण में बक्सर व डुमरांव के कैडेटों ने बढ़ चढ़कर ट्रेनिंग ले रहे हैं.

प्रशिक्षण के दौरान बटालियन सुबेदार मेजर दुबराज साहु, जय प्रकाश, महेश प्रसाद, नायब सुबेदार सीएस सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बीएचएम राम अवतार सिंह, सीएचएम राहुल कुमार सिंह, नीतेश कुमार, कुमार थापा, नीलम, एच ए भी बलवेंद्र सिंह, हरेंद्र कुमार, सुमन सौरभ, विजयानंद, सी एफ एन आलोक रंजन ट्रेनिंग टीम कैडेटों को प्रशिक्षण दिया. सभी कालेज व स्कूल के अरबाब खान, एनओ माज कमलेश सिंह, संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, अमृता सिंह ने मिलकर स्कील बेहतर को लेकर कैडेटों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *