
डुमरांव। डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरांव की छात्रा संस्कृति सिंह ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 97.8% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अद्भुत उपलब्धि पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर संस्कृति को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने संस्कृति की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
संस्कृति ने अंग्रेज़ी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अनुशासित पढ़ाई को देते हुए कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, केवल कठिन परिश्रम ही इसका रास्ता है।” संस्कृति की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता श्री अखिलेश्वर सिंह और श्रीमती अर्चना सिंह ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सी.के. पाठक ने संस्कृति को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर वरीय शिक्षक दीपक सिंह, मुकेश सिंह, राकेश पांडे, प्रसून राय, लाल बहादुर सिंह, ज्योति सिंह, नीतीश कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी।
संस्कृति की सफलता ने न केवल उनके माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि विद्यालय को भी गौरवांवित किया है। यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी है।