डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा
बक्सर : जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को किला मैदान एवं उसके आस पास साफ सफाई कराने एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।