डीएम ने राजहाई स्कूल में किया सामुदायिक सह डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन
डुमरांव। डीएम अंशुल अग्रवाल ने प्लस टू राज हाई स्कूल परिसर में निर्मित सामुदायिक सह डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम ने कहां कि जिन लोगों ने नौकरी प्राप्त कर ली है, वह अपनी किताबों को इन पुस्तकालय में दान देकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं। उनके द्वारा दिए गए पुस्तक को पुस्तकालयों तक पहुंचाया जाएगा। छात्रों की सुविधा को लेकर लाइब्रेरी में इंटरनेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से ई बुक लेकर पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गई है। छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पुस्तकालय में प्रतियोगिता दर्पण, बिहार दर्पण समेत कई पुस्तक उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में 30 छात्रों को एक साथ बैठकर पढ़ने की व्यवस्था की गई है।
नेहरू युवा केन्द्र के डा संजय कुमार सिंह ने स्वयं से लिखित मां डुमरेजनी का दर्शन पुस्तक दिया. वही स्कूल के एचएम ने अंग वस्त्र और बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय ने प्रतीक चिन्ह दिया। वही नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता और उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने डीएम को बुके दिया।
उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, डा संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।