बक्सरबिहारस्वास्थ्य

डीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल रहा कोसों दूर 

बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में आशा कार्यकर्ताओं का योगदान असंतोषजनक पाया गया। प्रगति प्राप्त नहीं करने के कारण कितने आशा के विरुद्ध कारवाई की गई या चयन मुक्त किया गया, के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश सिविल सर्जन, बक्सर को दिया गया।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सदर अस्पताल बक्सर में कार्यरत दो शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा हरे राम तथा डा विवेकानंद अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन बक्सर के द्वारा अब तक कोई भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में स्पष्ट मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

रघुनाथपुर में अवैध नर्सिंग होम में 01 बच्चे की मृत्यु पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रघुनाथपुर के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है एवं ना ही प्रतिवेदित किया गया है, जो अत्यंत खेदजनक है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

महिला बंध्याकरण की समीक्षा के क्रम में प्रगति असंतोषजनक पाया गया। सिविल सर्जन बक्सर के द्वारा महिला बंध्याकरण में वृद्धि हेतु कोई कार्य योजना भी प्रस्तुत नहीं किया गया। निर्देश दिया गया कि आशा कार्यकर्ता, बीएचएम, बीसीएम एवं जनप्रतिनिधि इत्यादि के सहयोग से महिला बंध्याकरण में वृद्धि हेतु लक्ष्य के साथ कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे।

अस्पताल प्रबंधन के 06 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन पर केंद्र सरकार द्वारा NQAS सर्टिफिकेशन प्रदान किया जाता है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा NQAS सर्टिफिकेशन के आकलन के दौरान श्रीमती किरण कुमारी, जीएनएम सिमरी अनुपस्थित पाई गई। जिसके कारण आकलन कार्य नहीं किया जा सका। 

इस संबंध में गत बैठक में किरण कुमारी, जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, परंतु कारवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। पुनः सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि किरण कुमारी, जीएनएम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। सिविल सर्जन बक्सर को राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर NQAS सर्टिफिकेशन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

कायाकल्प सर्टिफिकेशन, NQAS एवं LaQshay में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण जिला गुणवत्ता यनिक सलाहकार से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *