डीएम ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, सिमरी व बक्सर प्रखण्ड के कनीय अभियंता द्वारा विद्यालयों के भवन निर्माण में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण करते हुए वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
सिमरी एवं बक्सर प्रखण्ड के कनीय अभियंता के द्वारा विद्यालयों के भवन निर्माण में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण करते हुए वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी जो कि विभाग द्वारा अपने तकनीकी पदाधिकारियों के नियंत्री पदाधिकारी है। निर्देशित किया गया कि कम से कम सप्ताह में 02 बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा उपरांत की गई बैठक की कार्यवाही को जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालय जिनका कोई भवन नहीं है अथवा एक ही भवन है या जर्जर भवन होने के कारण छात्र-छात्राओं को खुलें में बैठाकर पढाया जाता है। ऐसे विद्यालयों का सर्वे कराते हुए अविलंब सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को नगर क्षेत्र के विद्यालयों पर विशेष ध्यान देते हुए सिविल कार्य एवं विद्यालयों में सर्वप्रथम प्रवेश द्वार का गेट प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित किए गए सिविल कार्य एवं बेंच टैक्स के अधिष्ठापन का जांचों उपरांत भुगतान शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को अपराहन 02:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु जनता दरबार लगाना सुनिश्चित करेंगे। अभी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कुल 08 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर से समन्वय स्थापित कर जिला निबंधन परामर्श केन्द्र अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता एवं कुशल युवा प्रोग्राम की प्रगति में अनिवार्य रूप से सहयोग करेगे एवं जिलें के सभी उच्च विद्यालय से उर्तीण विद्यार्थियों की सूची जिला निबंधन परामर्श केन्द्र को उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को जिस प्रखण्डों में पंचायत की संख्या 10 से अधिक हो उस पंचायत के घनी आबादी वाले 02 उच्च विद्यालय में लाईब्रेरी एवं जिस प्रखंड में पंचायत की संख्या 10 से कम हो उस पंचायत के घनी आबादी वाले 01 उच्च विद्यालय में लाईब्रेरी एम0पी0 हाई बक्सर एवं +2 राज हाई स्कूल डुमराँव में बनाये गये लाईब्रेरी के तर्ज पर स्थापित करने का निर्देश दिया गया।