डीएम ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चक्की का निरीक्षण, समय से कार्य पूरा नहीं करने पर कारवाई का दिया निर्देश
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चक्की का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संवेदक के द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने की तिथि 19 जून 2024 तक पुनरीक्षित है।
कार्य अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात भी अब तक 80 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया गया है। जो खेदजनक है। इस संबंध में कनीय अभियंता, BMSICL से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं किए जाने के कारण संविदा के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ-साथ पाया गया कि भवन में ट्रांसफार्मर, मशीनों का अधिस्ष्ठापन, विद्युत कनेक्शन इत्यादि जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य अभी शेष हैं। इससे यह परिलक्षित होता है कि कार्यपालक अभियंता, BMSICL द्वारा सम्यक अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अब तक मुख्य पथ से स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँच पथ का निर्माण नहीं कराया गया है एवं इस संबंध में न तो सिविल सर्जन, बक्सर और न ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चक्की के द्वारा पूर्व में कभी भी अवगत कराया गया है, जो खेदजनक है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चक्की से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधितों से समझ में स्थापित कर पहुंच पथ का निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चक्की को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए 15 अगस्त 2024 तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी
आधुनिक सुविधाओं यथा लेबोरेटरी, फार्मेसी, प्रतीक्षालय, रिसेप्शन, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष इत्यादि से युक्त हो। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से चक्की प्रखंड के साथ साथ आसपास के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी।