डीएम ने किया छठिया पोखरा सहित अन्य घाटों का निरीक्षण, दिया अधिकारियों को निर्देश
छठ घाटों पर ड्रोन से होगी निगरानी, पोखरा के चारों ओर बैरकेटिग कराने का निदेश
डुमरांव. शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया. डीएम के द्वारा छठिया पोखरा, जंगली नाथ शिव मंदिर सहित विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि नगर परिषद द्वारा छठ घाट पर जमे हुए गंदगी को हटाने का कार्य किया जा रहा है, सभी छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई की व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को निर्देश दिया.
वहीं जिस घाट के आसपास कचरा है, उसको भी पर्व से पूर्व हटाने का निर्देश दिया. नगर परिषद द्वारा सभी छठ घाट पर सफाई की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी. इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती छठ पर्व को लेकर की जाएगी.
साथ ही छठिया पोखरा की निगरानी ड्रोन से करने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया. वही छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, नगर परिषद चेयरमैन सुनीता गुप्ता,
बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, प्रतिनिधि सुमीत गुप्ता, स्थायी सशक्त समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद विजय कुमार उर्फ छोटू, श्याम जी शर्मा, धनजी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.