टेढ़की पुल के समीप लग्जरी कार व ट्रैक्टर टक्कर में तीन जख्मी, ट्रैक्टर जब्त
डुमरांव. टेढ़की पुल के समीप शनिवार को एक लग्जरी कार व ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें पति-पत्नी व चालक जख्मी हो गए. दोनो वाहनों में इस तरह टक्कर हुई थी, कार सड़क किनारे झाड़ियों में पलटते हुए जा गिरी. जिसमें सवार तीन लोग जख्मी हो गए.
जख्मी दंपति कोरानसराय से कार पर सवार होकर तीन लोग बलिया जा रहंे थे. इस दौरान विपरित दिशा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई. घअना की सूचना मिलते हीे एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी घटनास्थल पर पहुंच जख्मियों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
डा. विरेंद्र राम, जीएनएम मनोज कुमार, सन्नी कुमार ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. पति-पत्नी को बेहतर स्वास्थ्य लाभ को लेकर बक्सर सदर भेज दिया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि चालक ठीक है. वहीं पति-पत्नी को अंदरूनी चोटे आई है.ट्रैक्टर को वहीं पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जख्मियों की पहचान बलिया के वृज भूषण मिश्रा, उनकी पत्नी पूनम मिश्रा और कार चालक राहुल रजक के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.